खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के तारा गांव स्थित वार्ड सात निवासी व जल संसाधन विभाग में अवकाश प्राप्त एसडीओ दयानंद प्रसाद का असामयिक निधन 15 दिसंबर को इलाज के दौरान रोसड़ा के एक नीजी क्लिनिक हो गयी. वे 80 वर्ष के थे. दयानंद प्रसाद एसडीओ के पद से रिटायर्ड होने के बाद अस्थायी रूप से सपरिवार दौलतपुर नवटोलिया में रहते थे. रविवार को उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर समाजसेवी राम गुलजार महतो, अजय कुमार, राम जीवन महतो, रामकृष्ण, राम ध्यान महतो, डॉ राम स्वार्थ देव, शशिभूषण कुमार, मनोज कुमार, उपेन्द्र ठाकुर, अजीत कुमार, रामचन्द्र दास, राम भरोस महतो सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त की है.