बेगूसराय। सदर प्रखंड क्षेत्र के छपकी गांव में सोमवार को सुदामा देवी के श्रद्धांजलि सभा में संगीत एवं मृत्यु भोज का विरोध किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विजय कुमार महतो ने की. इस मौके पर अंधविश्वास भगाओ देश बचाओ के बैनर तले भंते बुद्ध प्रकाश ने बताया कि मृत्यु भोज कानूनी अपराध है. उन्होंने बेगूसराय जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में मृत्यु भोज पर रोक लगाने की बात कहीं. श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख शिवकुमार महतो, समाजसेवी बालेश्वर महतो, संतोष कुमार, श्याम कुमार महतो, डॉ विजय कुमार महतो, हरेराम महतो सहित अनेक लोगों ने स्मृतिशेष सुदामा देवी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.