खोदावंदपुर,बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड दो में पुरानी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जबरदस्त मारपीट की घटना में एक महिला समेत कुल चार लोग जख्मी हो गया. सभी जख्मी एक ही परिवार के सदस्य हैं. सभी जख्मी की पहचान सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव निवासी सुरेश दास व उनके पुत्र अजय कुमार दास एवं विजय कुमार दास तथा पत्नी रेखा देवी शामिल हैं. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बादगंभीर हालत देखकर उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. इस घटना में जख्मी सुरेश दास ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि बुधवार की दोपहर जब वह भैस चराने गांव के बहियार में गये हुये थे तभी उनका ग्रामीण राम सकल दास, टुनटुन दास, सिकन्दर दास, रमेश दास, प्रमिला देवी, हीरा देवी तथा इन आरोपियों का रिश्तेदार बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी धर्मेंद्र दास एवं उनकी पत्नी किरण देवी वहां आये और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इन्होंने बताया है कि जब उन्हें बचाने उसके दोनों पुत्रों अजय दास, विजय कुमार दास तथा पत्नी रेखा देवी वहां आये तो इन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट किया. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट चुकी है.