महागठबंधन की सरकार बनेगी तो माय बहिन योजना से मिलेगा गरीबों को लाभ: राजवंशी, खोदावंदपुर सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में दी जानकारी

खोदावंदपुर,बेगूसराय। यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो माय बहिन योजना से समाज के अत्यंत पिछड़े वर्ग के लोगों को इसका समुचित काफी लाभ मिलेगा. यह बातें चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो ने शुक्रवार को कही.वे खोदावंदपुर सर्किट हाउस में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं व पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों को हर महीने 1000 रुपये पेंशन दिये जायेगें. इसके अलावे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा. खोदावंदपुर में कचरा उठाव कर्मियों को एक साल से मानदेय नहीं मिलने पर अपनी चिंता जताते हुए विधायक ने कहा कि यह गरीबों के साथ अन्याय है. उन्होंने बताया कि वह पिछले दिनों जिला की बैठक में कचरा उठाव कर्मियों की समस्याओं को उठाया था. अधिकारियों ने बैठक में बताया कि कचरा उठाव कर्मियों के बकाये पारिश्रमिक राशि के भुगतान के लिए राशि आवंटित कर दी गयी है, परंतु अधिकारियों की मनमानी कार्यशैली से गरीबों को लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वह इन गरीब लोगों के साथ हैं, जरूरत पड़ने पर वह धरना प्रदर्शन करने के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने अधिकारियों की मनमानी कार्यशैली के लिए एनडीए की वर्तमान बिहार सरकार को दोषी ठहराया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, माले नेता अवधेश कुमार, राजद के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, युवा प्रखंड राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, आलोक कुमार, दीपक कुमार, नवीन कुमार झुना, सूरज महतो, बलवंत कुमार, रमेश यादव, अंकित कुमार, हरेराम महतो, सीताराम महतो सहित अनेक महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.