खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के 5 पंचायतों में खेल मैदान निर्माण कार्य का किया शिलान्यास, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावंदपुर एवं मेघौल पंचायतों में बनना है खेल का मैदान

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 8 पंचायतों में से 5 पंचायतों में गुरुवार को खेल मैदान निर्माण कार्य का शिलान्यास अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ नवनीत नमन, सीओ प्रीति कुमारी, बीपीआरओ अलका कुमारी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार झा, पंचायत समिति सदस्य किरण देवी, मालती देवी, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, फफौत पंचायत की मुखिया उषा देवी, खोदावंदपुर पंचायत की मुखिया शोभा देवी, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, मनरेगा जेई जाफर इकबाल, पंचायत तकनीकी सहायक संजीत कुमार सिंह, डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार, बीएफटी विपिन कुमार के अलावे सभी पंचायत रोजगार सेवक सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे. इनमें मेघौल पंचायत में श्री दुर्गा पल्स टू विद्यालय, खोदावंदपुर पंचायत में प्रखंड मुख्यालय मैदान, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर का मैदान, फफौत पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित चकवा गांव का मैदान एवं बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित पल्स टू विद्यालय मसुराज के निकट का मैदान शामिल है. खेल मैदान निर्माण के शिलान्यास के मौके पर बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हर पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण करवाया जा रहा है. इस मैदान में बॉस्केट बॉल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन खेल के अलावे कबड्डी व दौड़ की व्यवस्था होगी. खेल की व्यवस्था होने से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा. सिपाही भर्ती व अन्य शारीरिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में युवाओं को सुविधा होगी. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम व जीम करने की व्यवस्था भी रहेगी. उन्होंने बताया कि खेल मैदान का निर्माण पंचायत निधि व मनरेगा के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा.