खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत अंर्तगत महादलित टोला वार्ड आठ में रविवार को जन सुराज का सदस्यता सह जनसंपर्क अभियान चलाया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड सदस्या अनिता देवी ने की. इस मौके पर जन सुराज पार्टी से जुड़े अधिवक्ता रंधीर कुमार वर्मा ने प्रशांत किशोर के विचारधारा पर विशेष रूप से प्रकाश डाला और आमलोगों को जनसुराज से जुड़ने की अपील की. वहीं जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यवाहक सदस्य डॉ एस कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जन सुराज का मतलब जनता का सुंदर राज होता है. देश के अग्रणी 10 राज्य में बिहार को शामिल करने के लिए एवं बिहार परिवर्तन करने को लेकर उन्होंने कई नीतियों पर चर्चा किया. उन्होंने कहा की जन सुराज ही एक ऐसा दल है, जिसके प्रतिनिधि का चुनाव आम जनता से पूछ करके किया जाता है और जब जन सुराज पार्टी जीतकर सरकार बनाती है तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी कर 2000 रुपये प्रति महीना कर दिया जायेगा. वहीं महिलाओं को 4 प्रतिशत सालाना ब्याज पर 400000 रुपये मुहैया करवाया जायेगा, जिससे वह अपने परिवार चलाने में छोटा सा रोजगार कर जीविकोपार्जन कर सकें. डॉ सुमित कुमार ने युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था की बात पर विस्तार से चर्चा की और साथ ही किसानों को फ्री मजदूर दिलाने की भी बात कही. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जन सुराज पार्टी का कॉपी आरजेडी कर रही है, जहां वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी और माय बहिन योजना के तहत गरीब महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात पार्टी के नेता व कार्यकर्ता करते हैं. वहीं प्रखंड संवाद सारथी राजेश कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीप नारायण रजक, समाजसेवी संजीव कुशवाहा सहित अन्य वक्ताओं ने प्रशांत किशोर के नीतियों एवं उदेश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में राजा रजक, उपेन्द्र राम, राजो राम, बौएलाल राम, मंजय रजक, संजय राम, विजय राम सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे.