अच्छे नागरिक के निर्माण से ही बेहतर समाज की कि जा सकती है परिकल्पना: राजवंशी, सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अच्छे नागरिक के निर्माण से ही बेहतर समाज की परिकल्पना की जा सकती है. अध्ययनशील व्यक्ति ही एक अच्छे शिक्षक बन सकते हैं. शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं, शिक्षक हमेशा पूजनीय होते हैं. यह बातें चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो ने मंगलवार को कही. वे आदर्श मध्य विद्यालय चकयद्दु मालपुर परिसर में सहायक शिक्षक विजय कुमार वर्मा के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब तक मनुष्य जिंदा रहता है, तब तक सिखता और सिखाते रहता है. जो अध्ययन करके बच्चों को पढ़ाते हैं, वहीं शिक्षक बेहतर ज्ञान दे सकते हैं. शिक्षक का मूल्यांकन यहां के समाज, बच्चे व अभिभावक करते हैं. वहीं बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित है. कुछ ऐसे भी व्यक्ति होते हैं, जो अपना कार्य की बदौलत अमिट छाप छोड़ जाते हैं, जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं. उन्होंने 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के कार्यकाल को काफी सराहा. इससे पूर्व आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया.
वहीं दूसरी ओर परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार एवं श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के सहायक शिक्षक रामाशीष महतो के सेवानिवृत्त होने के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रबंधन के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार फूल- माला, चादर, पाग, कलम, डायरी व बुके भेंटकर किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभाकर नवीन व मधूसूदन पासवान ने की. इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय, अध्यक्ष उमाकांत चौधरी, सचिव रंजीत कुमार, जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ मुकेश कुमार सिंह, चन्द्रशेखर चौधरी, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, डीडीओ हरेराम महतो, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मो सुभान, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, पंसस मिथिलेश कुमार मिश्र, मालती देवी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, राजेन्द्र कुमार, शिक्षक नेता राजेश कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक रुपेश कुमार, वरीय शिक्षक न्यूटन प्रसाद वर्मा, पूनम पूर्वे, वार्ड सदस्य अंकित ठाकुर, चन्दु पासवान, समाजसेवी शिवकुमार, रंधीर कुमार वर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक मिथिलेश चन्द्र झा, मानवेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, जयनारायण यादव, श्यामाकांत प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद महतो सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना व्यक्त किया.