खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में सोमवार को खोदावंदपुर क्षेत्र के 156 विशिष्ट शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. विद्यालय पदस्थापना पत्र एवं योगदान का पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने शिक्षकों को समर्पित किया.इस मौके पर बीआरपी मुनीम आलम, रवीश कुमार, अजीत कुमार, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक लिंकन कुमार, प्रधानाध्यापक हरेराम महतो, बीएलओ बन्धु महतो सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे. इसकी जानकारी देते हुए बीईओ दानी राय ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 166 विशिष्ट शिक्षकों का चयन किया गया है, जिसमें वर्ग 1 से 5 में 118, 6 से 8 में 22 तथा 9 से 11 में 26 शिक्षकों का चयन किया गया है. इनमें 156 शिक्षकों को नियुक्ति एवं विद्यालय पदस्थापन पत्र प्रदान किया गया है. शेष 10 शिक्षक जो अवकाश अथवा प्रशिक्षण में होने के कारण नहीं पहुंच पाये हैं,उनको भी उपस्थित होने पर नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जायेगा. सभी शिक्षकों को एक से 7 जनवरी 2025 के बीच जिस विद्यालय में कार्यरत हैं, वहीं योगदान करने का निर्देश दिया गया है.विद्यालय योगदान तिथि से उन्हें विशिष्ट शिक्षक की सारी सुविधाएं प्रदान की जायेगी. ऐसा ही विभाग का निर्देश है.