खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में रविवार को जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान सह सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण शंभु सुमन ठाकुर व संचालन संजीव कुशवाहा ने किया. इस मौके पर जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यवाहक सदस्य डॉ एस कुमार ने कहा कि जन सुराज पार्टी दबे, कुचले, पिछड़े और मध्यम वर्ग के लोगों का आवाज है, ताकत है. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से जन सुराज पार्टी से जुड़ने का आग्रह किया और कहा कि इस पार्टी में आम पब्लिक से राय विचार कर कैंडिडेट फाइनल किया जाता है. उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीपीएससी के छात्र विगत 13 दिन से पटना गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठे हुए हैं. सरकार उसके साथ लाठी चार्ज कर बर्बरता पूर्वक कार्य कर रही है, जो बिल्कुल गलत है. इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए डॉ सुमित कुमार ने कहा कि गार्जियन अपने बच्चों को भविष्य बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर उसे बाहर पढ़ने के लिए भेजते हैं. बच्चे भी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करता है, लेकिन जब रिजल्ट के समय आता है, तो पेपर लीक हो जाता है और इस लोकतंत्र में जब इसका विरोध होता है तो सरकार लोकतंत्र को लाठी तंत्र में बदलने का काम करती है, जिसका हम घोर विरोध करते हैं. उन्होंने राजद पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह जन सुराज पार्टी का कॉपी कर रहे हैं, जहां जन सुराज 60 साल के उम्र को वृद्धा पेंशन के रूप में 2000 प्रतिमाह देने का वादा किया है, वहीं तेजस्वी यादव ने माय बहिन योजना के तहत प्रत्येक गरीब महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात करते हैं. जहां महिलाओं को चार परसेंट ब्याज पर लाखों रुपया सालाना ब्याज पर देने का ऐलान किया है तो राजद मां-बहिन योजना लाने की बात करती है. अपनी सरकार रहते हुए उन्होंने कभी इस तरह का योजना नहीं किया, लेकिन जनता को बरगलाने के लिए तरह-तरह का प्रभोलन दे रही है. इसी क्रम में अधिवक्ता रणधीर कुमार वर्मा ने प्रशांत किशोर के विचारधारा, नीति एवं उनके सिद्धांतों के बारे में विस्तार से बताया. वहीं प्रखंड संवाद सारथी राजेश कुमार ने जन सुराज पार्टी के घोषित पांच योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की. मौके पर दौलतपुर पंचायत के सरपंच भोला पासवान, अंकित कुमार, जयप्रकाश पासवान, राजू कुमार, नीतीश कुमार, सत्य नारायण पासवान, ललित रजक, राधेश्याम बाबू ठाकुर, सन्नी कुमार महतो, रामदीपु रजक, सुरेश ठाकुर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.