खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर में किसानों से सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का कार्य शुरू हो गया है. इस कार्य के लिए सहकारिता विभाग ने पैक्सों को जिम्मेदारी दिया है. मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर में फिलहाल प्रथम लॉट में 10 हजार 807 क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 8 पैक्सों में से 6 पैक्सों को धान खरीद करने की जिम्मेदारी दी गयी है. खोदावंदपुर प्रखंड में प्रथम लॉट में कुल 29 हजार 807 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें बाड़ा पैक्स को 1269 क्विंटल, फफौत पैक्स को 1692 क्विंटल, मेघौल पैक्स को 2961 क्विंटल, बरियारपुर पूर्वी पैक्स को 1692 क्विंटल, सागी पैक्स को 1269 क्विंटल तथा बरियारपुर पश्चिमी पैक्स को 1692 क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. धान खरीद कार्य में बरियारपुर पश्चिमी पैक्स को बरियारपुर पूर्वी पैक्स से टैग किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर पैक्स एवं खोदावंदपुर पैक्स को अभी धान खरीद का लक्ष्य नहीं निर्धारित किया गया है, जिससे इन दोनों पैक्सों में अबतक धान खरीद का कार्य शुरू नहीं हुआ है, जबकि अन्य 6 पैक्सों द्वारा किसानों से धान खरीदने का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत धान खरीद कार्य के लिए विगत 10 दिसम्बर को हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक में मिली जानकारी के अनुसार बाड़ा में 3645 क्विंटल, सागी में 4860 क्विंटल, फफौत में 6277 क्विंटल, मेघौल में 9355 क्विंटल एवं बरियारपुर पूर्वी में 5670 क्विंटल धान के उत्पादन होने का अनुमान है. बीसीओ ने बताया कि धान का सरकारी समर्थन मूल्य 2300 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
वहीं दूसरी ओर खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के आठ पैक्स में सरकारी समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीद कार्य शुरू नहीं किये जाने के कारण प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी ने 20 दिसंबर को खोदावंदपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन करने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन धान खरीद कार्य शुरू हो जाने से अनशन कार्य स्थगित कर दी गयी है.