भगवान से बढ़कर हैं भीमराव अंबेडकर- आइसा, खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के निकट केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का किया पुतला दहन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। भगवान से बढ़कर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर हैं. हमलोग भगवान से ऊपर का दर्जा बाबा साहब को देते हैं, जिन्होंने हमलोगों को सम्मान दिलवाया. ग्रुंथ हटाकर संविधान दिया. संविधान से बढ़कर हमलोग कोई देवी देवता को नहीं मानते हैं. मनुवादियों को इससे दिक्कत हो रहा है. इसी वजह से केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जितना बार भीमराव अंबेडकर का नाम लेते हो, दो चार बार भगवान का नाम ले लो. स्वर्ण जाने का रास्ता बन जायेगा. हमारी आइसा कभी भी फिर से मनुवादियों को उत्पन्न नहीं होने देगा. उपर्युक्त बातें आइसा के जिला सचिव असीम आनंद ने गुरुवार को कहीं. वे खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. वहीं आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माले नेता अवधेश कुमार ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा के अंदर अंबेडकर के प्रति आपत्तिजनक टीपा टिप्पणी किये जाने के विरोध में 19 दिसंबर को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के समीप केन्द्रीय गृहमंत्री का पुतला बनाकर उसे चप्पल का माला पहनाकर दहन किया. उन्होंने कहा कि जब तक केन्द्रीय गृहमंत्री संसद में माफी नहीं मांगेंगे, तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा. पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल प्रखंड राजद अध्यक्ष मोहम्मद जियाउर रहमान उर्फ सैफी, नवीन कुमार झुनझन, सागी पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव, आइसा नेता विनय कुमार अकेला, मदन कुमार, सीताराम महतो सहित अनेक लोगों ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रति जमकर नारेबाजी की.