खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सिरसी पश्चिम भाग की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सोनी अंजुम माजदी का निधन रविवार को इलाज के दौरान अस्पताल में हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. उनके निधन की खबर सुनते ही शिक्षकों, बच्चों, अभिभावकों व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके असामयिक निधन पर प्रारंभिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, अमित कुमार, पूनम कुमारी, मोहम्मद अब्दुलबारी, सुनीता कुमारी, लक्ष्मी भारती, मोहम्मद लड्डन, कृष्ण कुमार, रुपेश कुमार आदि ने अपनी शोक संवेदना जतायी है.