खोदावंदपुर यूकों बैंक से घर जा रही महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर 50 हजार रुपये व अन्य कागजात छीना, जांच में जुटी पुलिस

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर यूको बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर अपने घर जा रही एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपया छीन लिया. रुपया छीनकर दोनों बदमाश खोदावंदपुर बाजार की ओर बाइक से भाग निकले. पीड़ित महिला द्वारा हल्ला किये जाने पर आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. दिनदहाड़े हुई छिनतई की इस घटना से लोग अचंभित रह गये. यह घटना बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 से यूकों बैंक होते हुए मुसहरी गांव की ओर जाने ग्रामीण सड़क पर फार्म पुलिया के निकट घटी. पीड़ित महिला की पहचान खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड 10 स्थित गौरवद्धा टोला निवासी राधेश्याम यादव की 60 वर्षीया पत्नी चित्ररेखा देवी के रूप में की गयी. इस संदर्भ में पीड़ित महिला ने बताया कि वह यूकों बैंक शाखा खोदावंदपुर से 50 हजार रुपये निकालकर प्लास्टिक बैंक में रुपये, आधार कार्ड, पेनकार्ड व पासबुक रख लिये और प्लास्टिक बैग हाथ में पकड़कर अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर बैग छीनने लगा.तब उसने जोरजोर से हल्ला करते हुए प्लास्टिक बैग को मजबूती से पकड़कर रखी हुई थी. दोनों युवकों ने महिला के हाथ को मचोर दिया और रुपये रखें बैग लेकर खोदावंदपुर बाजार की ओर भाग निकला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार एवं एएसआई अमरजीत कुमार सिंह ने पीड़ित महिला से घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की. स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. अपर थानाध्यक्ष ने यूको बैंक, बंधन बैंक एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी समेत अन्य कैमरों के फुटेज को खंगालने में जुट गये हैं.