सरकारी समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदे जाने की मांग, ऐसा नहीं होने पर अनशन करने की दी चेतावनी

खोदावंदपुर,बेगूसराय। धान की फसल तैयार हो चुकी है. किसान अपना धान बेचने के लिए तैयार बैठे हैं, परंतु खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सात पैक्सों को धान खरीदने की हरी झंडी नहीं दी गयी है. इससे चिंतित प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी ने बीडीओ को पत्र लिखकर धान खरीद करवाने की मांग किया है. बीडीओ को लिखे पत्र में बताया गया है कि खोदावंदपुर क्षेत्र में पैक्स चुनाव हो चुका है. सभी पैक्स धान खरीदने की स्थिति में हैं. वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद किसान अपना धान औने-पौने भाव से बेचने के लिए विवश हैं. इस परिस्थिति में यदि जल्द ही धान की खरीद कार्य शुरू नहीं किया गया तो वह आगामी 20 दिसम्बर से प्रखंड मुख्यालय में अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे.