खोदावंदपुर,बेगूसराय। बाड़ा गांव हुई भीषण चोरी कांड की जांच पड़ताल फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने शनिवार को किया. पटना से आये फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ व एसआई विजय कुमार आजाद व मोहम्मद अनबर ने घटनास्थल पर पहुंचकर गहन जांच पड़ताल किया. इस मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के संदर्भ में खोदावंदपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. शनिवार को मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार भी दल बल के साथ बाड़ा गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित गृह- स्वामी कृष्ण कुमार झा से घटना के बारे में आवश्यक पूछताछ किया. बताते चलें कि बाड़ा गांव निवासी व अवकाश प्राप्त प्रोफेसर कृष्ण कुमार झा के बंद कमरों व मुख्य गेट में लगे तालों को काटकर अज्ञात चोरों द्वारा गुरुवार की देर रात्रि भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी की इस घटना में चोरों ने 30 हजार रुपये नगद, करीब 10 लाख मूल्य के सोने व चांदी के जेवरात सहित लगभग 12 लाख की संपत्ति उड़ा लिये. उस समय गृहस्वामी व उनके परिवार के कोई सदस्य उस रात घर में मौजूद नहीं थे.