नीट मॉक टेस्ट 5 परीक्षा में मनीषा को मिले शत प्रतिशत अंक, शिक्षकों व परिजनों में हर्ष व्याप्त

खोदावंदपुर,बेगूसराय। पिछले दिनों हुई नीट मॉक टेस्ट 5 की प्रतियोगिता परीक्षा में परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल की छात्रा मनीषा कुमारी को शत प्रतिशत अंक मिले हैं. चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के आकोपुर गांव के संतोष कुमार एवं राधा कुमारी की पुत्री मनीषा की इस सफलता से उसके परिजनों व शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है. मनीषा की इस सफलता पर परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, वरीय शिक्षक कृष्ण मोहन झा, अनिल कुमार अनल, डॉ प्रेमा कुमारी, वेदप्रकाश, अभिजीत कुमार, कुंदन कुमार, मृत्युंजय कुमार सहित अन्य ने मनीषा को मिठाई खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है. बताते चलें कि मनीषा कुमारी को नीट मॉक टेस्ट 5 की परीक्षा में 100 पूर्णांक में 100 अंक मिला है.