संस्कृत महाविद्यालय खम्हार में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शनिवार को अखिल भारतीय संस्कृत हिन्दी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय परिसर में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित की गयी.कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने कहा कि उर्जा की खपत को नियंत्रित कर आगामी पीढ़ी के लिए उर्जा के बचत के साथ-साथ पर्यावरण भी संरक्षित कर सकते हैं. वहीं बर्सर ओम प्रिय ने कहा कि हम अपने जीवन में छोटी-छोटी आदतों को शामिल कर उर्जा संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, जैसे बिजली उपकरणों को आवश्यकता न होने पर बंद कर देना, गैस जलाने से पहले सब्जी काट कर और धोकर रख लेना चाहिये. इस मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ ललन कुमार ने कहा कि अक्षय उर्जा का उपयोग करके हम उर्जा संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि मोटर साइकिल, स्कूटी और कार के उपयोग करने की बजाय साइकिल का उपयोग करना चाहिये. कार्यक्रम में कनीय लिपिक त्रिपुरारी झा, मीरा कुमारी, छात्र हर्ष कुमार, हरिओम कुमार, श्रीओम कुमार, कृष्ण कुमार समेत अन्य शामिल थे. कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण से हुआ एवं समापन राष्ट्रगान से किया गया.