बकाये पारिश्रमिक राशि नहीं मिलने से नाराज मेघौल के पंप संचालकों ने पेयजलापूर्ति कार्य किया ठप

खोदावंदपुर,बेगूसराय। मेघौल पंचायत के पंप संचालकों ने गुरुवार से पेयजलापूर्ति का कार्य ठप कर दिया है. पिछले कई महीने से पारिश्रमिक राशि नहीं मिलने से गुस्साये पंप संचालकों ने हर घर पानी आपूर्ति रोक दिया है, जिससे लोगों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है.मुख्यमंत्री नल जल योजना के अंतर्गत मेघौल पंचायत के पंप संचालक कन्हैया दास, इंद्रकांत मिश्र, चन्दन प्रसाद सिंह, राजाराम महतो, शुभम कुमार, गोविंद प्रसाद सिंह, धीरज कुमार, सोनिया कुमारी, सौरभ कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, जागो पासवान, संतोष कुमार, विनय कुमार, गुंजन कुमारी, राम शंकर महतो, मानस कुमार एवं राजा कुमार ने बताया कि वेलोग पिछले दो वर्षों से नल जल योजना में पंप संचालक का कार्य कर रहे हैं. योजना से जुड़े ठीकेदार द्वारा उनलोगों को पारिश्रमिक राशि का भुगतान किया जाता है, परंतु दो वर्षों की अवधि में से मात्र 7 महीने की पारिश्रमिक राशि ही उनलोगों को अभी तक मिली है. बकाये पारिश्रमिक राशि भुगतान की मांग करने पर ठीकेदार द्वारा टालमटोल किया जा रहा है. पंप संचालकों का कहना है कि योजना से जुड़े ठीकेदार की मनमानी कार्यशैली से वेलोग काफी परेशान हैं. इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है, परंतु अधिकारी इस समस्या का निराकरण नहीं करवा रहे हैं. पंप संचालकों ने बताया कि बकायी राशि नहीं मिलने से उनके व उनके परिजनों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विवश होकर वेलोग पेयजलापूर्ति का कार्य ठप कर दिये हैं.