खोदावंदपुर में एसडीएम ने विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का किया समीक्षा, दिया आवश्यक निर्देश

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में शनिवार को मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार ने क्षेत्र के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की. एसडीएम ने बैठक के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, जन वितरण प्रणाली, हर घर नल जल योजना, विद्युत आपूर्ति, मनरेगा, आईसीडीएस, कृषि, सिंचाई, ग्रामीण विकास विभाग, अंचल से संबंधित सभी कार्य एवं राजस्व वसूली सहित अनेक विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसे अविलंब शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों के लंबित  कल्याणकारी योजनाओं को उनके वास्तविक लाभुकों  तक पहुंचाने सहित अन्य कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसडीएम ने प्रत्येक महिने के अंतिम सप्ताह के किसी दिन अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कर्मियों की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल के मैदान को मिट्टीकरण किये जाने, सरकार के अतिक्रमित भूमि को खाली करवाने एवं मैदान के तीन दिशाओं में चाहरदीवारी निर्माण करवाने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया. ग्रामीणों ने सरकारी जर्जर भवनों को ध्वस्त करवाकर नये भवन निर्माण किये जाने की भी मांग की. मौके पर डीसीएलआर अमित रंजन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव शर्मा, अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, बीपीआरओ अलका कुमारी, सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी, प्रभारी अंचल निरीक्षक जावेद अख्तर, प्रखंड परियोजना समन्वयक जीविका मनोज कर्ण, पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार एवं रंजय कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मनीष झा, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारस नाथ काजी, बीसीएम वकील मोची सहित अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.