खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सात पैक्सों का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. मतदान कार्य सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम4:30 बजे तक चला. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में औषतन 54.92 प्रतिशत मतदान हुआ. विदित हो कि खोदावंदपुर पंचायत में 49.08 प्रतिशत मतदान हुआ. इस पैक्स के कुल 2652 वोटरों में से 1301वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जबकि सागी में 60.32 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 2097 मतदाताओं में से 1265 मतदाताओं ने मतदान कार्य में भाग लिया. दौलतपुर में 65.42 प्रतिशत मतदान हुआ. इस पैक्स के कुल 1174 मतदाताओं में से 768 मतदाताओं ने मतदान कार्य मे हिस्सा लिया.वहीं बाड़ा पंचायत में 54.76 प्रतिशत मतदान हुआ. बाड़ा पैक्स के कुल 2918 वोटरों में से 1592 वोटरों ने मतदान कार्य में अपनी भागीदारी निभायी. मेघौल पैक्स के लिए 48.46 प्रतिशत मतदान हुआ. इस पैक्स के कुल 1853 मतदाताओं में से 898 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. बरियारपुर पूर्वी पैक्स चुनाव में 55.02 प्रतिशत मतदान हुआ. इस पैक्स के कुल 1545 मतदाताओं में से 850 मतदाताओं ने अपने मत डाले. बरियारपुर पश्चिमी पैक्स चुनाव के लिए 58.48 प्रतिशत मतदान हुआ. इस पैक्स के कुल 1356 मतदाताओं में से 793 मतदाताओं ने मतदान कार्य में भाग लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सात पैक्सों के कुल 13 हजार 594 मतदाताओं में से 7467 मतदाताओं ने पैक्स चुनाव में अपनी भागीदारी निभायी. खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के 7 पैक्सों के चुनाव के लिए कुल 22 मतदान केंद्र बनाये गये थे. सभी पैक्सों के लिए पंचायत स्तर पर अलग-अलग मतदान केंद्र बनाया गया था. मतदान कार्य शुरू होते ही वोटरों की कतारें मतदान केंद्र पर लग गयी. महिला वोटरों की इसमें अच्छी भागीदारी देखी गयी. वृद्ध नर-नारी मतदाताओं ने भी इस चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग किया. ऐसे मतदाता अपने परिजनों के सहारे मतदान केंद्र तक मतदान करने आये. इस चुनाव के लिए लोगों में गहमागहमी का माहौल देखा गया. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदान केंद्र पर सक्रिय भूमिका में नजर आये. वहीं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन, सहायक प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीईओ दानी राय, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार आदि ने क्षेत्र के सभी बूथों पर पहुंचकर मतदान कार्य का जायजा लेते दिखें.