खोदावंदपुर में पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी, मतदान 26 नवंबर को

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर में मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस प्रखंड के 7 पैक्सों का चुनाव होगा, जहां कुल 13 हजार 594 मतदाता मतदान कार्य में भाग लेंगे. इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए कुल 22 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बताते चलें कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल, खोदावंदपुर, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, बाड़ा, दौलतपुर एवं सागी पैक्सों का चुनाव करवाया जा रहा है. जहां अध्यक्ष व कार्यकारिणी समिति सदस्य पद से प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे है. मिली जानकारी के अनुसार सागी पैक्स के लिए 3, दौलतपुर पैक्स के लिए 2, बाड़ा पैक्स के लिए 5, बरियारपुर पूर्वी पैक्स के लिए 3, बरियारपुर पश्चिमी पैक्स के लिए 2, खोदावंदपुर पैक्स के लिए 4 तथा मेघौल पैक्स के लिए 3 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पंचायत स्तर पर बनाए गए मतदान केंद्र एक ही भवन में हैं. सागी पंचायत में मदरसा अरबिया करजुल उलूम सागी, दौलतपुर पंचायत में पैक्स भवन दौलतपुर, बाड़ा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर, बरियारपुर पूर्वी पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर, खोदावंदपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी तथा मेघौल पंचायत में मध्य विद्यालय मेघौल को मतदान केंद्र बनाया गया है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नवनीत नमन ने बताया कि शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करवाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बूथों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक कराया जायेगा.