खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर गुरुवार की देर शाम दौलतपुर पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर चलकी परिसर में युवाओं ने रावण बनाकर पुतला दहन किया.इसकी जानकारी देते हुए चलकी गांव के आयोजन मंडली के सदस्य मनीष प्रजापति, राजीव कुमार व अमिताभ कुमार समेत अन्य ने बताया कि रावण पुतला दहन को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 15 फीट लंबा रावण का पुतला बनाकर बड़ी धूमधाम से उसका दहन किया गया. युवकों ने बताया कि विगत चार वर्षों से यहां रावण का पुतला दहन किया जाता है, जहां दर्जनों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. आयोजन मंडल के तीनों सदस्यों ने बताया कि गत 15 दिनों से स्वयं खर्च उठाकर रावण बनाया और उसे दीपावली के अवसर पर रात्री में पुतला दहन किया. तीनों उत्साही युवकों के कला को देखकर लोगों ने काफी सराहा.
वहीं दूसरी ओर पूरे प्रखंड क्षेत्र में प्रकाश पर्व दीपावली पारम्परिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. दीवाली को लेकर सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावंदपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न टोले मुहल्ले में लोगों ने अपने-अपने घरों एवं आस-पास में साफ-सफाई, रंग रोगन एवं मकानों, संस्थानों को अच्छी तरह से सजाकर देर शाम मां लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना किया.