बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, पत्नी की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत, पति गंभीर रूप से जख्मी* घटना एस एच 55 पर मोहनपुर आठवां ढ़ाला के समीप की* *शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेलगाम ट्रक ने एक बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया, जिससे बाइक पर सवार पत्नी की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बाइक चालक पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना शनिवार की देर शाम बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर आठवां ढ़ाला मोहनपुर गांव के समीप घटी. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और दोनों बाइक सवार दंपत्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जख्मी रेखा देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पति गंभीर से जख्मी हो गया, जो इलाजरत है. वहीं मुफ्फसिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और दुर्घनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि ट्रक चालक बाइक में जबरदस्त ठोकर मारकर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. मृतका की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल गांव स्थित वार्ड चार निवासी दिवाकर सिंह की 36 वर्षीया पत्नी रेखा देवी है, जबकि इसी घटना में मृतका के पति दिवाकर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपत्ति अपने घर से बेगूसराय के एक नीजी क्लिनिक में इलाजरत अपनी बेटी काजू कुमारी को देखने जा रहा थे. इस दौरान मंझौल से बेगूसराय की ओर तेज रफ्तार से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे पत्नी की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बेगूसराय नगर थाने की पुलिस ने जख्मी के फर्द ब्यान के आधार पर मृतका के शव को बेगूसराय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
मेघौल गांव शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम:-
रविवार की सुबह मृतका की शव मेघौल गांव पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका को दो संतान हैं, जिसमें 19 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार एवं 18 वर्षीया पुत्री काजू कुमारी है, जो अपने मां की मौत से दहाड़ मारकर रो रही थी. उसके वृद्ध ससुर चन्द्रशेखर सिंह, सास रानी देवी, पति दिवाकर सिंह के आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.मृतका के शव का अंतिम दाह संस्कार 3 नवम्बर को आयोध्या घाट, तेघड़ा में कर दिया गया, जहां मुखाग्नि उनके इकलौता बेटा मोहित कुमार ने दिया. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद सिंह, समाजसेवी श्याम किशोर प्रसाद सिंह, मोहन प्रसाद सिंह, रामकिशोर सिंह, महंत कन्हैया दास, रामायण सिंह सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.