जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिला समेत चार जख्मी, घटना बरियारपुर पश्चिमी बीबीसी चिमनी के निकट की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के बीबीसी चिमनी के निकट शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गयी. इस घटना में दो महिला समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव के वार्ड दो निवासी 70 वर्षीय आनंदी साह, उनकी पत्नी दुखनी देवी, पुत्री इन्दू देवी एवं पवन साह की पत्नी पिंकी देवी के रुप में की गयी. 112 की पुलिस ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी आनंदी साह, दुखनी देवी, इन्दू देवी व पिंकी देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में जख्मी आनंदी साह ने बताया कि विगत 48 वर्षों से जमीन को जोत आबाद कर रहे हैं और पिछले वर्ष बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गौरवद्धा टोला निवासी रामप्रकाश महतो के द्वारा बीबीसी चिमनी के निकट मुर्गा फार्म खोला गया तथा उसके मुर्गा फार्म से पहले मेरा नीजी जमीन है. इसी जमीन में रास्ता बना दिया और ऐसा करने से मना किया तो रामप्रकाश महतो व उनके दोनों पुत्र रामाकांत कुमार, रामानंद कुमार, पत्नी रामकुमारी देवी समेत अन्य लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी ने बताया कि घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को भी दे दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.