खोदावंदपुर/बेगूसराय। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू हो चुका है. नहाय-खाय के बाद बुधवार को खरना के दिन बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने अपने आवास पर सैकड़ों छठ व्रति महिलाओं के बीच साड़ी व नारियल वितरण किया गया. इस मौके पर पंचायत की मुखिया ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है, इसलिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने नीजी कोष से लगभग 500 छठ व्रति महिलाओं के बीच नारियल व साड़ी वितरित की गयी है. इस अवसर पर बीडीओ नवनीत नमन, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पूर्व मुखिया टिंकू राय, समाजसेवी डॉ लुकमान हकीम, कमलदेव सहनी, दीपक सहनी, महात्मा राय, फूलेश्वर झा, भूषण कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे.