सर्वोदय कमला महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति मंझौल द्वारा छठ व्रतियों के बीच पूजन समाग्री वितरित

मंझौल/बेगूसराय। सर्वोदय कमला महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति प्राइवेट लिमिटेड मंझौल के द्वारा छठ व्रतियों के बीच पूजन समाग्री वितरण किया गया. इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष कमला देवी के द्वारा समिति से जुड़ें लगभग 60 महिला सदस्यों के बीच लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की अपने निजी कोष से साड़ी एवं अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया. बताते चलें कि इस समिति की स्थापना वर्ष 2007 में की गयी थी और यह समिति बरौनी दुग्ध महासंघ द्वारा कराये गये अंकेक्षण में निबंधन पूर्व और उसके बाद लगातार "अ "वर्गीकरण की समिति है. समिति के सचिव बबीता कुमारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष छठ पूजा के अलावे ईद और बकरीद के अवसर पर भी यह कार्यक्रम सादे समारोह में निरन्तर चलता आ रहा है. समिति के प्रांगण में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से सदस्यों के बीच आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलने-जुलने का एक नायाब तरीका है और इसके लिए कमला देवी के प्रति उपस्थित सदस्यों ने कृतज्ञता का ज्ञापन किया. आज के इस समारोह की अध्यक्षता नवनिर्वाचित सदस्य पूजा कुमारी ने किया, जबकि संचालन नीता कुमारी ने किया. इस अवसर पर समिति के सहायक अंकित कुमार सहित सदस्य अस्मिता देवी, सुधा देवी, सुगवंती देवी, पूर्व अध्यक्ष मीना देवी, श्यामा देवी, सुनीता देवी, अनीता देवी, रूबी देवी, कुमकुम देवी, ममता देवी, चाँदनी देवी, क्रान्ति देवी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे. अन्त में आज के इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति सचिव बबीता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.