खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा व्यापार मंडल चौक के निकट सोमवार की रात बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर दो बाइकों के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों बाइक चालक जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड 14 निवासी जागेश्वर सहनी का 45 वर्षीय पुत्र राजकुमार सहनी एवं बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव निवासी राजेन्द्र दास का 23 वर्षीय पुत्र नरेश दास के रुप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और 112 की पुलिस ने दोनों जख्मी बाइक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दोनों बाइक चालकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुलेट सवार चालक अपने घर मेघौल से रोसड़ा की ओर तीव्र गति से जा रहा था और दूसरा बाइक सवार दौलतपुर से तारा की ओर जा रहे थे, तभी घटनास्थल के निकट दोनों बाइकों के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी.