बेगूसराय। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सरकारी विद्यालयों की कक्षा 3 से 8वीं तक के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का केंद्रीयकृत मूल्यांकन संपन्न हो गया. बेगूसराय सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रचियाही सीआरसी में उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य किया गया. राज्य शिक्षा विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मूल्यांकन का निर्देश दिया गया था, जिसके मुताबिक वर्गवार एवं विषयवार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया. यह मूल्यांकन कार्य सीआरसी में सुबह 10 से शाम 4 बजे बजे तक किया जाता था. स्कूलों के प्रधानाध्यापक कक्षा तीन से आठवीं तक के सभी परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका का वर्गवार एवं विषयवार मूल्यांकन करा रहे थे. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिये मूल्यांकन केंद्र (सीआरसी) में परीक्षक प्रतिनियुक्त किए गये थे. बताया जा रहा है कि 12 परीक्षकों पर एक प्रधान परीक्षक के हिसाब से एक केंद्र पर दो प्रधान परीक्षक प्रतिनियुक्त किये गये थे. जबकि हरेक मूल्यांकन केंद्र में एक मूल्यांकन निदेशक को प्रतिनियुक्त किया गया था. परीक्षक द्वारा उत्तर पुस्तिका की जांच कर एससीईआरटी द्वारा भेजे गये मूल्यांकन पंजी में अंक चढ़ाया जा रहा है. इसके बाद जारी प्रगति पत्र में विद्यार्थी के नाम के साथ उसका परिणाम भी लिखा जायेगा. मूल्यांकन कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए दूसरे स्कूलों के शिक्षकों को उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का जिम्मा दिया गया था कि पूर्व में ही प्रखंड स्तर से तय रोस्टर के अनुसार शिक्षकों की तैनाती सीआरसी स्तर पर कर दी गयी थी. बताया गया कि पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर ही किया गया. मूल्यांकन कार्य की बीआरसी स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही थी. मूल्यांकन कार्य का माँनिटिरिंग विद्यालय स्थित केन्द्र पर वरीय शिक्षक समन्वयक सह मूल्यांकन निदेशक अवधेश कुमार कर रहे थे, जबकि मूल्यांकन कार्य में प्रधान वीक्षक मनोज कुमार, उपेन्द्र चौधरी, विपुल कुमार एवं अभय कुमार के साथ अन्य शिक्षक भी लगे रहे.
अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में जारी होगी रिपोर्ट कार्ड:-
एससीईआरटी की ओर से इस बार उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के बाद ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किये जाने का निर्देश दिया गया है. बच्चों का यह प्रगति पत्रक (रिपोर्ट कार्ड) स्कूल में होने वाले अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी में जारी किया जायेगा. इस दौरान बच्चों का रिपोर्ट कार्ड अभिभावक को दिखाया जायेगा.साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि उस दिन वर्ग और स्कूल में टॉप करने वाले बच्चों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया जाय. बीपीएससी प्रधान शिक्षक के परिणाम में सफल हुये मध्य विद्यालय रचियाही के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. बीपीएससी द्वारा विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति हेतु लिये गये परीक्षा और घोषित परिणाम में मध्य विद्यालय रचियाही के सफल शिक्षक नीतेश रंजन, अर्चना कुमारी एवं संतोष कुमार तथा मध्य विद्यालय कैलाशपुर के सफल शिक्षक सज्जन कुमार शर्मा, राजहंस कुमार एवं अमिता कुमारी को विद्यालय प्रधान संजय कुमार एवं वरीय शिक्षक अवधेश कुमार, सियाराम, रायपुष्प माला देकर सम्मानित किया.