खोदावंदपुर पुलिस 40 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार, एक पल्सर बाइक व मोबाइल जब्त*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पुलिस को एक बार पुनः बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एस एच 55 पर थाने के समीप बाइक पर लदा 40 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार धंधेबाज बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 13 स्थित महुआ टोल निवासी रामबरन महतो के 25 वर्षीय पुत्र विपीन कुमार है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक युवक पल्सर बाइक से विदेशी शराब लेकर रामपुर से अपने घर की ओर जा रहा है, तत्क्षण अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ थाने के सामने मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग करना शुरू कर दिया. आशंका होने पर उक्त बाइक चालक को रोका गया और बाइक पर रखें समाग्री की तलाशी ली गयी तो एक प्लास्टिक बोरा में दो कार्टून इंपिरियम ब्लू कंपनी की 375 एम एल का कुल 40 बोतल विदेशी शराब, एक पल्सर बाइक व मोबाइल के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज से आवश्यक पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस अवैध धंधा में संलिप्त अन्य कारोबारी को चिन्हित कर उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे चार नवम्बर को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया गया.