नल जल योजना की दयनीय व्यवस्था से परेशान पंप संचालकों ने पेयजलापूर्ति कार्य ठप करने की दी चेतावनी, मामला मेघौल पंचायत क्षेत्र का*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना की अत्यंत दयनीय व्यवस्था से परेशान पंप संचालकों ने स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कार्य ठप कर देने की चेतावनी दी है. मेघौल पंचायत के पम्प संचालक कन्हैया दास, इंद्रकांत मिश्र, चन्दन प्रसाद सिंह, राजाराम महतो, शुभम कुमार, गोविंद प्रसाद सिंह, धीरज कुमार, सोनिया कुमारी, सौरभ कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, जागो पासवान, सन्तोष कुमार, विनय कुमार, गुंजन कुमारी, राम शंकर महतो, मानस कुमार एवं राजा कुमार ने मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना के संचालन में ठीकेदार पर मनमानी कार्यशैली बरतने का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को संयुक्त रूप से आवेदन दिया है. पंप संचालकों ने बताया है कि वेलोग पिछले दो वर्षों से नलकूप के केयर टेकर एवं संचालक का कार्य कर रहे हैं. अभी तक मात्र सात महीने की पारिश्रमिक राशि का भुगतान संबंधित ठेकेदार के द्वारा किया गया है, जबकि 17 महीने की पारिश्रमिक राशि का भुगतान लंबित है. बकाये पारिश्रमिक राशि की मांग करने पर ठीकेदार द्वारा टालमटोल किया जा रहा है. पंप संचालकों का कहना है कि पारिश्रमिक राशि नहीं मिलने से उनके परिजनों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.पंप संचालकों ने एक सप्ताह के अंदर बकाये पारिश्रमिक राशि के भुगतान कराये जाने की मांग वरीय अधिकारियों से की है.