खोदावंदपुर/बेगूसराय। छौड़ाही एवं खोदावंदपुर संयुक्त अंचल के नीजी चालक मोहम्मद इदरीश का आकस्मिक निधन 31 अक्टूबर की सुबह में उनके अस्थायी निवास स्थान पर हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही प्रखंड-अंचल के कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत आमजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. वे मूल रुप से दरभंगा जिला के बहादुर थाना क्षेत्र के डेकूली चट्टी निवासी मोहम्मद रमजानी मियां के 50 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इदरीश है. मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद इदरीश प्रखंड मुख्यालय स्थित खोदावंदपुर में अस्थायी रूप से सपरिवार रहकर गुजर बसर कर रहे थे. वे काफी मिलनसार एवं इस इलाके के प्रख्यात क्रिकेटर भी थे. इसके अलावे खोदावंदपुर एवं छौड़ाही बीडीओ व सीओ के पूर्व नीजी गाड़ी चालक थे. उनके निधन पर प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, माले नेता अवधेश कुमार, शिक्षक मोहम्मद फूलहसन, प्रो नरेश कुमार, समाजसेवी रामपदारथ महतो, धर्मेन्द्र कुमार, मोहम्मद रुस्तम उर्फ खुरो, मनोज कुमार, नीतीश कुमार, राजू कुमार, कौशल कुमार सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त की है.