खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पुलिस को शनिवार की रात्री गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है. स्थानीय पुलिस ने बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर मेघौल गांव के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर 5 जिंदा कारतूस, एक बाइक एवं दो मोबाइल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य बदमाशों मौके वारदात से भागने में सफल रहा. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसरिया गांव निवासी रामपुकार सहनी का पुत्र संजय कुमार सहनी एवं इसी गांव के स्वर्गीय रामाश्रय सिंह का पुत्र दीपेश कुमार के रुप में की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कई बदमाश बूढ़ीगंडक नदी के बांध पर हथियार के साथ घूम रहा है और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती कर रही पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से छापेमारी किया गया, जिसमें दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य बदमाश भाग निकाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार बदमाशों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही उसे भी चिन्हित कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बदमाश कोई भी हों, लेकिन उसे किसी सूरत में बक्सा नहीं जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.