खोदावंदपुर/बेगूसराय। दिल्ली से जेसीबी ड्राइवर का शव गुरुवार की सुबह खोदावंदपुर पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक सागी पंचायत के नारायणपुर नकटा गांव स्थित वार्ड सात निवासी जालो पासवान का 44 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार पासवान है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक हेमंत दिल्ली में जेसीबी मशीन का चालक था, गत 22 अक्टूबर की बीती रात अचानक उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी और स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेसीबी चालक की मौत से उसकी पत्नी हीरा देवी अपने पति के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थी. मृतक को दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां है. जिसमें पुत्र रामबाबू कुमार, श्रीराम कुमार, पुत्रियां सपना कुमारी, नेहा कुमारी व राधा कुमारी शामिल है, जो अपने पिता की असामयिक निधन से फफक-फफककर रो रही थी, हलांकि परिजनों ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक ड्राइवर अपने परिवार का इकलौता कमाऊं सदस्य था, जो दिल्ली में गाड़ी का ड्राइव करके अपने परिवार व बाल बच्चों का भरण-पोषण करता था. उनके असमायिक मौत से परिजनों के समक्ष विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक ड्राइवर का शव गांव पहुंचने की सूचना मिलते ही उपप्रमुख नरेश पासवान, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, पैक्स अध्यक्ष संजीव प्रसाद पासवान, पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव, उदयचन्द्र झा, समाजसेवी गोपाल पासवान, राम नारायण भगत सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा इस दुख की घड़ी में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं दूसरी ओर मृतक ड्राइवर के शव का अंतिम दाह संस्कार बूढ़ीगंडक नदी के बाड़ा कंकड़ी घाट स्थित शमशान घाट में कर दिया गया.