खोदावंदपुर/बेगूसराय। जीविका दीदी समाज में गरीब महिलाओं को समूह में जोड़कर आगे बढ़ाने के साथ-साथ स्वयं आत्मनिर्भर बन रही है.जीविका ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है.उपर्युक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री सह जदयू राज्य कमिटी सदस्य कुमारी मंजू वर्मा ने कहीं. वे खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के जीविका कार्यालय मेघौल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि रूपदेव नयन ज्योति सेवा संस्थान की ओर से जीविका कार्यालय मेघौल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, यह काबिले-तारीफ की बात है. पूर्व मंत्री ने कहा कि जीविका कार्यालय में खासकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, इससे जीविका दीदी खुद ही स्वस्थ रहेंगे और अपने समूह की अन्य महिलाओं व दीदियों को भी स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करेगी. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, रूपदेव नयन ज्योति सेवा संस्थान की संचालक डॉ स्वाति रंजन एवं डॉ अनीश प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि आगत अतिथियों का स्वगात जीविका दीदीयों द्वारा मिथिला की पाग व चादर भेंटकर किया गया. इस मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 55 जीविका दीदीयों, कर्मियों व अधिकारियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और आवश्यकता के अनुसार उन्हें मुफ्त में दवा भी उपलब्ध करवायी गयी. इसकी जानकारी देते हुए डॉ स्वाति रंजन ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में नेत्र और दंत के अलावे बुखार, ब्लड प्रेशर, उल्टी-दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज भी अपनी जांच कराने व दवा लेने आयी थी.उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में आये सभी जीविका दीदीयों व कर्मियों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया. वहीं स्वास्थ्य शिविर में जांच कराने पहुंची जीविका दीदियों ने बताया रूपदेव नयन ज्योति सेवा संस्थान का यह प्रयास काफी सराहनीय है. उन्होंने बताया कि योग्य चिकित्सकों से उपचार कराने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों की सही जानकारी मिलती है और दवा भी अच्छी क्वालिटी का दिया जाता है. इस अवसर पर रूपदेव नयन ज्योति सेवा संस्थान के पीआरओ नीरज कुमार, दुर्गा कुमार, आदर्श कुमार, अनंत कुमार, प्रवीण कुमार, अमित कुमार समेत अन्य मौजूद थे.