अनियंत्रित ट्रेक्टर एसवेस्टस नुमा घर में घुसा, महिला जख्मी, घटना एस एच 55 किनारे बाड़ा गांव के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार की शाम बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 किनारे बाड़ा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रेक्टर एसवेस्टस नुमा घर में घुस गया और इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और कुछ देर के लिये अफरातफरी का माहौल बन गया. जख्मी महिला की पहचान बाड़ा गांव निवासी मोहम्मद वकील की पत्नी शमीना खातुन के रुप में की गयी.घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेक्टर चालक दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव स्थित वार्ड 03 निवासी स्वर्गीय रामाकांत झा का पुत्र नीरज कुमार उर्फ कुन्टू ने बाड़ा पेठिया की ओर से अपने घर की ओर तीव्र गति से जा रहा था तभी ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर एसवेस्टस नुमा घर में घुस गया और घर भी धाराशायी हो गयी. इस घटना में गृहिणी भी जख्मी हो गयी, जिसका इलाज स्थानीय नीजी क्लिनिक में चल रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रेक्टर चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण यह घटना घटी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी.