खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड पांच स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार को जन सुराज पार्टी का जन संवाद सह सदस्यता अभियान चलाया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण मंटुन कुमार, रौशन कुमार व विजय कुमार की अध्यक्ष मंडली ने की. जबकि संचालन प्रखंड संवाद सारथी राजेश कुमार ने किया.इस मौके पर जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यवाहक समिति सदस्य व चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ एस कुमार ने जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर के विचारधारा एवं उनकी नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की और आमजनों को जनसुराज पार्टी से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूर्ण रुपेण से फैल है. और सरकार के राजस्व की भी क्षति हो रही है. इसलिये सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर जन सुराज पार्टी का सरकार बिहार में बनती है तो दस दिनों के अंदर शराबबंदी कानून को हटा दिया जायेगा और उससे जो भी राजस्व आयेगा उसे बेहतर शिक्षा के लिए बिहार के बच्चों की भविष्य के लिए लगाया जायेगा. वहीं प्रखंड संवाद सारथी राजेश कुमार ने कहा कि जन सुराज दल बनने से किसानों को फ्री मजदूर और महिलाओं को 4 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर घरेलू उपचार के लिए रुपया उपलब्ध कराया जायेगा. साथ सी 60 वर्ष से ऊपर के सभी महिला व पुरुष को दो हजार रुपए महिने पेंशन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी में जनता को ही अपना प्रत्याशी चुनने का अधिकार दिया गया है. मौके पर नटेश हॉस्पिटल चकवा के निदेशक डॉ संजय कुमार, जन सुराज पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष हरिशंकर दास, पंकज कुमार, राजू कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, राम उदगार महतो, परीलाल पासवान, श्याम रतन पासवान, राम आशीष महतो, मुकेश पासवान सहित दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद थे.