नुरुल्लाहपुर गांव में एसवेस्टस नुमा घर में लगी बाइक की हुई चोरी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में शुक्रवार की बीती रात एसवेस्टस नुमा घर में लगी पल्सर बाइक की चोरी हो गयी. चोरी की बाइक नुरुल्लाहपुर गांव के वार्ड 06 निवासी राधा कृष्ण महतो का 32 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र कुमार की है. शनिवार को खोदावंदपुर पुलिस को दिये आवेदन में बाइक चालक ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति वह अपनी पल्सर बाइक बीआर09एडी 5612 एसवेस्टस नुमा घर में लगाकर अपने छत्त की मकान में सोने के लिये चले गये, जब सुबह में सो कर उठे तो अपनी पल्सर बाइक गायब पाया. तब जाकर उसने अपनी बाइक की आस-पास में काफी खोजबीन की, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.