खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के तारा गांव के रामराजी महतो के दरवाजे पर बाबा नाम केवलम कीर्तन का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए आनंद मार्गी डॉ राम स्वार्थ देव ने बताया कि पृथ्वी पर तृतीय तारक ब्रह्म 08 अक्टूबर 1970 को अमझरिया झारखंड में दिये थे. उन्होंने बताया कि मानव कल्याणार्थ के लिये आगामी 25, 26 व 27 अक्टूबर को जमालपुर, मुगेंर में मानव धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. आयोजक डॉ राम स्वार्थ देव ने कहा कि कल्याण का मतलब सिर्फ विकास ही नहीं, बल्कि सबको रोटो, कपड़ा, मकान, चिकित्सा व शिक्षा निश्चित तौर पर मिलें. कार्यक्रम में कामेश्वर महतो, जय जयराम महतो, दिनेश राम, रामपुकार राम, नीतीश कुमार, अशोक महतो, छात्रा प्रतिमा कुमारी, स्नेहा कुमारी, अंकिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, कौशल्या देवी के अलावे दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.