डीएम ने छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई एवं बैरिकेटिंग करने का दिया आदेश

खोदावंदपुर/बेगूसराय। डीएम तुषार सिंगला ने लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को देखते हुए घाटों की साफ-सफाई एवं बैरिकेटिंग करने का आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र भेजकर बताया है कि आगामी छठ पर्व को देखते हुए छठ घाटों की साफ-सफाई की आवश्यकता प्रतीत होती है. उन्होंने षष्टम् राज्य वित्त आयोग के नागरिक सेवाएं मद में एवं पंद्रहवीं वित्त आयोग के टाईड अनुदान मद में पंचायत को राशि उपलब्ध करवायी जाती है. डीएम ने छठ घाटों की साफ-सफाई एवं बैरिकेटिंग षष्टम् राज्य वित्त आयोग के नागरिक सेवाएं मद या पंद्रहवीं वित्त आयोग के टाईड अनुदान मद में प्राप्त होने वाली राशि से कराना सुनिश्चित करने की बात कहीं है. उन्होंने इसकी सूचना पत्र के माध्यम से सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं बेगूसराय जिला को भी दी है.
वहीं दूसरी ओर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों ने बेगूसराय के तेज तर्राक युवा जिलाधिकारी के द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई एवं बैरिकेटिंग कराने की सूचना मिलते ही हर्ष व्यक्त की. उन्होंने बताया कि पहली बार किसी जिलाधिकारी के द्वारा इस तरह का पत्र जारी किया गया है, इसके लिए दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी डीएम के प्रति अपना आभार प्रकट की है.