खोदावंदपुर/बेगूसराय। जिले भर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत नाइट गार्ड का ग्यारह महिनों से मानदेय नहीं मिलने से उनके परिजन भूखमरी के कगार पर हैं. बताते चलें कि ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्राइवेट लिमिटेड, लक्ष्मी नगर, न्यू दिल्ली को सेवा प्रदान करने के लिए मानवबल को नाइट गार्ड का चयन के लिए प्राधिकृत किया गया. इसी एजेंसी के द्वारा बेगूसराय जिले के कुल 144 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नाइट गार्ड के पद पर योगदान करवाया गया. नाइट गार्ड राजीव कुमार, विपीन राम, शंभू कुमार राय, रंधीर कुमार, चन्दन कुमार, दीपक कुमार, मोहम्मद सद्दाम सहित अनेक लोगों ने बताया कि वेलोग उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में जब से नाइट गार्ड के पद पर योगदान दिये हैं, तबसे आज तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे बाल-बच्चों के भरण-पोषण में काफी परेशानी हो रही है. नाइट गार्ड ने वरीय अधिकारियों से अविलंब बकाये मानदेय का भुगतान किये जाने की मांग की है. उन्होंने बकाये मानदेय का भुगतान नहीं करने की स्थिति में संघ द्वारा आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.