बाइक सवार अपराधियों ने युवती को मारी गोली, गंभीर रूप से जख्मी, घटना आकोपुर गांव की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की देर शाम चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के अकोपुर गांव में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवती को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवती आकोपुर गांव निवासी राज कुमार मिश्रा के 18 वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी है. परिजनों ने तत्क्षण उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवती अपने दरवाजे पर गाय का दूध दुहवा रही थी तभी घटनास्थल पर मेघौल धर्मगाछी की ओर से लाल बाइक सवार दो सशस्त्र अपराधियों ने लड़की के ऊपर गोली चला चला. गोली उसके पेट में लगी है. गोली चलाने के बाद बाइक सवार अपराधी रामपुर चौक की तरफ भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते खोदावंदपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ खोदावंदपुर सीएचसी परिसर पहुंचकर स्वस्थ्य कर्मियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया.