खोदावंदपुर/बेगूसराय। राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय संस्कृत हिन्दी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय में स्वच्छता पखवाड़ा सह विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने कहा कि सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक मूल्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. पर्यटन का मुख्य उद्देश्य लोगों को यात्रा करने और नए जगहों की खोज करने के लिए प्रेरित करना है, जिससे वैश्विक समुदाय में एकता और समझ बढ़ सकें. वहीं वर्सर ओम प्रिय ने कहा कि पर्यटन से स्थानीय और राष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा मिलता है. रोजगार के नये अवसर पैदा होते हैं. पर्यटन सांस्कृतिकता का परिचय कराता है. हिंदी के सहायक प्राध्यापक डॉ ललन कुमार ने कहा कि इस अवसर पर हमें दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को घूमने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिये. वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि सफर करो, सपने पूरे करो, नया सीखो, दुनिया को जानो कहते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये.
मौके पर सभी प्राध्यापकगण तथा कनीय लिपिक त्रिपुरारी झा, मीरा कुमारी, छात्र हर्ष कुमार, श्रीओम कुमार, कृष्ण कुमार समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं समापन राष्ट्रगान से किया गया.