पतला में वैज्ञानिकों ने तकनीकी सप्ताह कार्यक्रम में किसानों को खेतों के बारे में दी जानकारी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के पतला गांव में कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर, बेगूसराय के द्वारा मनाये जा रहे तकनीकी सप्ताह में किसानों को खेती के बारे में जानकारी दी गयी.इस कार्यक्रम में केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ रामपाल ने किसानों से बात करते हुए बताया कि केंद्र पर निराश्रित पशु गौशाला, मुर्गी पालन, बकरी पालन, अजोला उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, पोषण वाटिका, प्राकृतिक खेती, कस्टम हायरिंग सेंटर, फसल संग्रहालय आदि प्रत्यक्षण इकाइयां स्थापित की गयी है. उन्होंने किसानों को केंद्र पर स्थापित इन सभी तकनीक का भ्रमण करने की भी सलाह दी, जिससे किसान अपने खेतों में इन तकनीकों का उपयोग कर सकें. वहीं केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विपिन एवं डॉ नंदीश सी वी ने भी किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 70 महिला व पुरुष किसानों ने भाग लिया.