खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ का सांगठनिक चुनाव शनिवार को संघ के जिलाध्यक्ष गंगाधर झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी राम गुलजार महतो को खोदावंदपुर डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष एवं बरियारपुर पूर्वी गांव के विवेक कुमार उर्फ मंतोष को सचिव पद पर चयन किया गया, जबकि मेघौल गांव के पवन कुमार सिंह को उपाध्यक्ष पद पर चयन किया गया. इसके साथ ही खोदावंदपुर गांव के शशि भूषण प्रसाद को संयुक्त सचिव, तारा के राम नारायण महतो को कोषाध्यक्ष, बरियारपुर पश्चिमी गांव के रामजपो पासवान को संगठन मंत्री एवं मिर्जापुर गांव की मंजू कुमारी को जिला प्रतिनिधि के रूप में चयन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए जन वितरण प्रणाली संगठन के जिलाध्यक्ष गंगाधर झा ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 42 जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हैं, जिन्होंने एक बार फिर से डीलर संघ के पूर्व सांगठनिक कार्यकारिणी पर भरोसा जताया. साथ ही एक बार फिर से पूर्व के कार्यकारिणी श्री महतो को डीलर संघ का प्रखंड अध्यक्ष और श्री सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया. श्री महतो को डीलर संघ के अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उप प्रमुख नरेश पासवान, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सागी के मोहम्मद इरशाद आलम, पूर्व मुखिया टिंकू राय, अनिल कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष मोहम्मद जियाउर रहमान उर्फ सैफी, गोपाल कुमार, दिनेश कुमार आदि ने बधाई दिया है. बैठक में जिला सचिव उपेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव राम स्वार्थ राय, विकास कुमार, डीलर उमेश प्रसाद गुप्ता, योगेंद्र चौधरी, बाबू प्रसाद पासवान, राम लगन पासवान, गया प्रसाद महतो, मनोज कुमार, सुरेश यादव समेत प्रखंड क्षेत्राधिनस्त जनवितरण प्रणाली के अन्य दुकानदार मौजूद थे.