बच्चों के भविष्य के शिल्पी हैं शिक्षक: एस के सिंह, शिक्षक दिवस पर सम्मानित किये गये दर्जनों सेवानिवृत्त शिक्षक* *सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में कार्यक्रम आयोजित*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शिक्षक बच्चों के भविष्य के शिल्पी होते हैं. शिक्षकों के बल पर ही कोई शिखर तक पहुंचता है. यह बातें सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के निदेशक एस के सिंह ने शिक्षक दिवस पर अपने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा. सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में  आयोजित शिक्षक सम्मान समरोह में उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं. इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन मंजु सनगही ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों के आत्मविश्वास को शशक्त बनाते हैं. देश के दूसरे राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत आगत अतिथियों द्वारा फीता काटकर संयुक्त रुप से कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. इस मौके पर क्षेत्र के अवकाश प्राप्त शिक्षक राज नारायण चौधरी, राजेन्द्र महतो, रामकृष्ण पोद्दार, युगेश्वर महतो, नरेन्द्र प्रसाद सैनी, रजनीश कुमार वर्मा, फूलेश्वर झा, तेजनारायण राय, अवधेश प्रसाद झा, संतोष कुमार ईश्वर, जानकी कुमारी आदि को विद्यालय प्रबंधन की ओर से माला एवं चादर भेंटकर सम्मानित किया गया.
वहीं दूसरी ओर आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में भी शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के निदेशक राजाराम महतो एवं प्राचार्य पूजा कुमारी ने बच्चों को शिक्षक की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया.