खोदावन्दपुर में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चेरियाबरियारपुर विधायक के पुतला दहन का किया विरोध

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में दर्जनों राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा चेरियाबरियारपुर विधायक राजवंशी महतो का पुतला दहन किये जाने की घटना का विरोध किया है. राजद नेता ने बताया है कि स्थानीय विधायक श्री महतो ने चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास का कार्य किये हैं. विधायक द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में कुल 49 जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार की अनुशंसा की गयी है और इन जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार किया गया है. उन्होंने बताया है कि विधायक द्वारा खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में 18, छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र में 17 एवं चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में 19 सड़कों के जीर्णोद्धार की अनुशंसा की गयी है. उन्होंने बताया कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने अपने 3 वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से अनुशंसित योजनाओं के अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी से तीन लंबी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है. वर्ष 2024-25 में विधायक निधि से कुल 29 योजनाओं की अनुशंसा एमएलए निधि से की गयी है. विधायक श्री महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चार महाविद्यालयों को 20-20 लाख रुपये का प्रयोगशाला की समाग्री दिये हैं. इतना ही नहीं क्षेत्र के 64 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बैठने के लिये 85 लाख रुपये का उपस्कर भी दिये हैं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि दशकों पूर्व से जर्जर अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल को जीर्णोद्धार करवाने का काम किया गया है, जिसका कार्य भी प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि बगैर घेराबंदी वाले कब्रिस्तान की जमीन में चाहरदीवारी व गेट बनवाने, अबतक नल जल विहीन वाले गांवों में अविलंब पीने के लिए स्वच्छ पानी की मुहैया करवाने की मांग की गयी है. वहीं गोपालपुर पंचायत के राजद के पंचायत अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना अंतर्गत प्राथमिकता के लिये पथों का निर्माण में 15 योजनाओं का अनुशंसा स्थानीय विधायक के द्वारा किया गया है. विधायक ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में पूरे विधानसभा में काफी विकास का कार्य किये हैं और जनता के हर सुख-दुःख में साथ रहे हैं  उन्होंने बताया कि आरजेडी का गमछा लेकर कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने अपने दल के विधायक का पुतला दहन किया, जो काफी निंदनीय और शर्मनाक है. वेलोग पार्टी के साथ विश्वासघात किया है. जिस पर पार्टी के आलाधिकारी विचार विमर्श कर रहे हैं. मौके पर राजद नेता राकेश कुमार, नवीन कुमार झुना, सूरज महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.