खोदावंदपुर,बेगूसराय। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम के तहत मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में पौधरोपण किया गया. इस कार्यक्रम के तहत बीडीओ नवनीत नमन, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उप प्रमुख नरेश पासवान, कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार झा, कनीय अभियंता मनरेगा अजफर इकबाल, पंचायत तकनीकी सहायक संजीत कुमार सिंह, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो व उनकी धर्मपत्नी रंजू देवी के अलावे पंचायत समिति सदस्यों और पंचायत रोजगार सेवक सहित मनरेगा से जुड़ें कर्मियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधा लगाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि एक पेड़ मां के नाम के तहत सभी पंचायतों में 200 पौधे लगाए जांएगे.