प्रधानमंत्री आवास योजना के 130 नये लाभुकों को दिया गया प्रशस्ति पत्र

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के 130 नये लाभुकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया.इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने दी. इसके अलावे वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2023-24 में आवास बनाने वाले लाभुकों को इस मौके पर घर की चाभी भी सौपी गयी. मौके पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान के अलावे प्रखण्ड क्षेत्र के सभी मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि व आवास सहायक मौजूद थे.