स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों के आंखों की निशुल्क की गयी जांच, बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में 17 सितंबर को निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर का उद्घाटन ग्राम कचहरी के सरपंच नैयर आलम, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रामलगन कुमार एवं जेनरल फिजिशियन एण्ड सर्जन डॉ रवीन्द्र कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर एक सौ से अधिक लोगों के आंखों की जांच की गयी, जिसमें 25 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया. इसकी जानकारी देते हुए आंख जांच केन्द्र बाड़ा के चिकित्सक डॉ रामलगन कुमार ने बताया कि मोतियाबिंद वाले मरीजों की निशुल्क ऑपरेशन, चश्मा, खाना व दवा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि गरीब गुरवों की सेवा करना ही सबसे बड़ा कर्म है. इसलिए गांव के टोले मुहल्ले में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को इलाज व दवा दी गयी है.