खोदावंदपुर,बेगूसराय। बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावन्दपुर के निर्देशानुसार शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम किया गया. दौलतपुर पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 85 पर सेविका काजल कुमारी व सहायिका शर्मिला कुमारी ने अपने पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम किया. इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका काजल कुमारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दौरान संतुलित आहार लेने की सलाह इस कार्यक्रम के माध्यम से दी जाती है. उन्होंने गर्भवती महिलाओं को अपने आहार में हरा साग, हरी सब्जी, फल, अण्डा, मांस, मछली, दूध के अलावे आयरन कैल्शियम टेबलेट लेने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि पहले जमाने में गर्भवती महिलाओं को एनीमिया रोग हो जाता था, जिसके कारण शरीर में खून की कमी होती हो जाती है. खून की कमी हो जाने पर कभी-कभी गर्भवती महिलाओं की मौत भी हो जाती है. एनीमिया रोग से बचाव के लिए आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों को जागरूक किया जाता है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हर महीने की 7 तारीख को किया जाता है. मौके पर पोषक क्षेत्र के दर्जनों महिलाएं मौजूद थी.